जालंधर. थाना लोहियां की पुलिस ने किसान की हत्या के मामले में 9 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके 3 को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लोहियां निवासी गुरमेल सिंह, कुलवंत सिंह और सरबजीत कौर के रूप में हुई है.

थाना लोहियां के एसएचओ यादविंदर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 11 नवंबर को दोपहर को किसान संतोख सिंह पर रिश्तेदारों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया था. संतोख सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. Read More – बैक लेस टॉप में नजर आईं Urfi Javed

मृतक की पत्नी बलविंदर कौर ने पुलिस को दिए बयान में लिखवाया कि उसका पति संतोख कुछ दिन पहले इटली से वापस लौटा था. 11 अक्टूबर को वह सरसों की खेती के लिए खेत में गया था. Read More – Bigg Boss 17 : Isha Malviya और Samarth Jurel ने घर में की हदें पार, वायरल हो रहा Video …

कुछ देर बाद खेत से शोर सुनाई दिया तो देखा कि मनप्रीत सिंह, गुरमेल सिंह, कुलवंत सिंह, करनैल सिंह, बख्शीश कौर, मनदीप कौर, बलजिंदर कौर, अमरजीत कौर, सरबजीत कौर उसके पति पर तेजधार हथियारों से हमला कर रहे थे. वह बच्चों के साथ पति को बचाने गई तो आरोपियों ने उनसे भी मारपीट की. इसके बाद बलविंदर कौर के बयान पर 9 आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज हुआ.