Shreeji Translogistics Share Price: शेयर बाजार में कमजोरी के दौर में भी सोमवार को श्रीजी ट्रांसलॉजिस्टिक्स के शेयरों में 0.27 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और यह 66.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. करीब 345 करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाली श्रीजी ट्रांसलॉजिस्टिक्स लिमिटेड के शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 101.82 रुपये है जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 52.40 रुपये है. श्रीजी ट्रांस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 6 महीनों में निवेशकों को ₹54 के स्तर से 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
पिछले 5 सालों में श्रीजी ट्रांसलॉजिस्टिक्स लिमिटेड के शेयरों ने शेयर बाजार के निवेशकों को 8.73 रुपये के स्तर से 658 फीसदी का रिटर्न दिया है. 25 नवंबर 2021 को श्रीजी ट्रांस लॉजिस्टिक्स के शेयर 9.50 रुपये के स्तर पर थे, जो अब निवेशकों को 700 प्रतिशत का रिटर्न देते हुए 66.520 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं.
श्रीजी ट्रांस लॉजिस्टिक्स ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि, उसके निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अनऑडिटेड नतीजों को मंजूरी दे दी है. श्रीजी ट्रांस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन से राजस्व साल-दर-साल आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 65.4 करोड़ रुपये हो गया है.
चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में श्रीजी ट्रांस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड का EBITDA साल-दर-साल आधार पर 43 फीसदी बढ़कर 8.214 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं टैक्स चुकाने के बाद श्रीजी ट्रांसलॉजिस्टिक्स लिमिटेड का मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 67 फीसदी बढ़कर 4.84 करोड़ रुपये हो गया है.
श्रीजी ट्रांस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड एक विविधीकृत एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स सेवा कंपनी है जिसका परिचालन पूरे देश में है. श्रीजी ट्रांस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, जो चार दशकों से अधिक समय से काम कर रही है, फुल ट्रक लोड, पार्सल, ट्रक लोड से कम, EXIM, ओवर डायमेंशनल कार्गो, बॉन्डेड ट्रकिंग सर्विस जैसी सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी के पास अपने 312 ट्रक हैं जबकि उसने 4500 ट्रक मालिकों के साथ समझौता किया है. श्रीजी ट्रांसलॉजिस्टिक्स ने कहा है कि कंपनी रेलवे ट्रैक हैंडलिंग और परिवहन सेवाओं में भी प्रवेश करने की योजना बना रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें