बरेली. एक महिला भाई दूज पर मायके जाना चाहती थी. इस बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की खुरपी से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.

सिरौली थाना क्षेत्र के देलीपुर गांव के रहने वाले रामेश्वर मौर्य की शादी 2014 में शेखूपुर (अलीगंज) की सीमा से हुई थी और उनके दो बेटे हैं. परिजनों ने आरोप लगाया है कि, रामेश्वर अपनी पत्नी सीमा से आए-दिन झगड़ा किया करता था. सीमा ने भाई दूज पर अपने मायके जाने को कहा, इसी बात पर रामेश्वर आपा खो बैठा और पत्नी को मारा पीटा उसके बाद खुरपी से गला काटकर हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें – पत्नी ने किया ये काम, आहत होकर पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पड़ोसियों के मुताबिक, रामेश्वर इस कदर गुस्से में था कि उसने अपनी पत्नी पर खुरपी के साथ दरांती से भी सीमा पर हमला किया. जिस समय वो हमला कर रहा था, सीमा चीख रही थी लेकिन किसी को खबर तक नहीं लगी. पड़ोसियों ने बताया कि जब हल्ला शांत हुआ तो वो लोग उसके घर की ओर गए तो देखा कि रामेश्वर फंदे पर लटका तड़प रहा था. दरवाजा खुलता और उसे बचाते इससे पहले उनकी जान जा चुकी थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक