Sports Desk. भारत का क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) अभियान सेमीफाइनल में पहुंच गया है. पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच बुधवार को पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेला जा रहा है. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर न्यूजीलैंड से 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला चुकता करना चाहेगी. इसके लिए भारतीय तेज गेंदबाजों को घातक गेंदबाजी करनी होगी. टीम को मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से काफी उम्मीदें होगी, जो अपना 100वां वनडे मैच (100th ODI match for India) खेल रहे हैं. भारत के लिए 100 वनडे मैच खेलने वाले शमी 36वें खिलाड़ी हैं. मौजूदा टूर्नामेंट में शमी ने अब तक पांच मैचों में 9.56 की औसत से 16 विकेट चटकाए हैं.

बता दें कि, शमी ने वर्ष 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर (ODI Debut vs PAK in 2013) का आगाज किया था. 33 वर्षीय इस गेंदबाज ने अब तक 99 मैचों में 24.13 की औसत से 187 विकेट लिए हैं. उनकी इकॉनमी रेट 5.54 की रही है. शमी वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक चार बार पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर पांच विकेट रहा है. उन्होंने 10 बार चार विकेट हॉल भी लिए हैं. दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज भारत के लिए विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज है. उन्होंने अब तक उन्होंने अब तक 17 मैचों की 16 पारियों में 47 विकेट ले चुके हैं. जहीर खान और जवागल श्रीनाथ 44-44 विकेटों के साथ विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं.

गौरतलब है कि वर्ष 2023 में शमी ने 17 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 17.25 की औसत से 35 विकेट झटके हैं. उनकी इकॉनमी रेट 5.20 की रही है. इस वर्ष शमी ने एक बार चार विकेट हॉल और तीन बार पांच विकेट हॉल लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर पांच विकेट रहा है. शमी के वनडे करियर का सबसे बेहतरीन वर्ष 2019 रहा था. उस वर्ष इस खिलाड़ी ने 21 मुकाबलों में 42 विकेट झटके थे. शमी ने अब तक 64 टेस्ट मैचों की 122 पारियों में 27.71 की औसत और 3.31 की इकॉनमी रेट से 229 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदश्र्न 56 रन देकर छह विकेट रहा है. उन्होंने टेस्ट करियर में छह बार पांच विकेट हॉल लिया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें