बोलांगीर। कीट के हमले के कारण फसलों को नुकसान होने से आहत ओडिशा के बोलांगीर जिले के पुइंन्तला ब्लॉक के अंतर्गत बुबेल गांव में एक किसान ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक किसान की पहचान 50 वर्षीय रमेश भोई के रूप में हुई है. बताया जा रहा है किसान ने मंगलवार को जहर खा लिया था और बुधवार सुबह भीम भोई मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. Read More –Swargadwar Website Launch : बस एक क्लिक पर स्वर्गद्वार सेवाओं का उठाएं लाभ
मिली जानकारी के मुताबिक, रमेश ने इस साल 10 एकड़ जमीन पर फसल उगाई थी, लेकिन कीट के हमले के कारण पांच एकड़ जमीन की फसल खराब हो गई. उनके परिवार का आरोप है कि रमेश ने स्थानीय बाजार से कीटनाशक खरीदकर अपने ऊपर इस्तेमाल किया था, लेकिन उनका कोई असर नहीं हुआ. मंगलवार को जब किसान अपने खेत पर गया तो उसे निराशा हुई और उसने वहां कीटनाशक खा लिया. जैसे ही वह बीमार पड़ा ग्रामीणों ने उसे गंभीर हालत में भीम भोई मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. यहां इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक