अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश में कल गुरुवार को शराब दुकानें बंद रहेंगी। इसे पहले पुलिस शराब की तस्करी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में देशी शराब सहित एक कार जब्त किया है।
दरअसल, जिले के ढीमरखेड़ा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार से अवैध तरीके से देशी शराब की तस्करी जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बांध मोड के पास कार को रोका। तलाशी लेने पर देशी शराब के 46 पेटियां मिली। पूछताछ करने पर युवकों ने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर वाहन और शराब जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी साेनू पटेल और अमित साहू के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि इसे पहले पुलिस ने खंडवा जिले के पामाखेड़ी गांव से एफएसटी और पुलिस टीम ने 11 पेटी शराब जब्त किया था।मामले में एफएसटी ने पुनासा बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष विजय चौहान को आरोपी बनाया है। आशंका जताई जा रही है कि जब्त शराब का इस्तेमाल चुनाव प्रभावित करने के लिए किया जाना था। हालांकि, इस मामले में नर्मदा थाना पुलिस जांच कर रही है।
बीजेपी चुनाव कार्यालय में शव मिलने से फैली सनसनीः परिजन बोले- भोजन करने गया था वापस नहीं लौटा