आज का पंचाग दिनांक 16.11.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का कार्तिक मास शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि दिन को 12 बजकर 35 मिनट तक दिन गुरुवार मूल नक्षत्र रात्री को 02 बजकर 17 मिनट तक आज चंद्रमा धनु राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 01 बजकर 11 मिनट से 02 बजकर 34 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष राशि – आज आपके मनोनुकूल कार्य बनने की संभावना प्रबल हैं. आज आपके सारे कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण होंगे. बच्चों और परिवार का सुख प्राप्त होगा. उपाय – गुरू में मंत्र का जाप करें. बच्चों को टाफी देना चाहिए.
वृषभ राशि – आय की अपेक्षा व्यय की अधिकता रहेगी. भाग्य पर भरोसा से व्यवसायिक हानि. मित्रमंडल के साथ पार्टी करने की संभावना है. उपाय – गाय को गेहू भीगाकर खिलायें. अंगारक मंत्र का जाप करें.
मिथुन राशि – मनोनुकूल इच्छा पूर्ति से पारिवारिक प्रसन्नता. मंनोरजन के साधन उपलब्ध होंगे. दिन प्रसन्नतापूर्वक बीतने से मन प्रसन्न. उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
कर्क राशि – आप अन्य लोगों के फायदे के लिए कोई सेवा कार्य करेंगे. भोजन और नींद में अनियमित रहने से पेट संबंधित छोटी-छोटी समस्याएं हो सकती हैं. पर्यटन के रूप में छोटी यात्रा की भी संभावना है. उपाय – पीले फलों का दान करें. गुरू के मंत्रों का जाप करें.
सिंह राशि – परिवार में विशिष्ठ लोगों से लाभ. आपकी अत्यधिक भावुकता के कारण अपने लोग भी आपको परेशान कर सकते हैं. मन में दुविधा होने से आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. उपाय – गरीबो को भोजन करायें. सत्यनारायण की कथा करें.
कन्या राशि – भावनाओं में बहकर आप बिना विचारे कोई काम न करें. कानूनी मामलों में सावधानी बरतें. वाणी तथा व्यवहार में संयम रखें. उपाय – नारियल या नालियल के लड्डू बच्चों में बाॅटें. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें.
तुला राशि – आप उत्साहित और आनंदित रहेंगे. व्यावसायिक और व्यापारिक क्षेत्र में काम अच्छे से पूरे होंगे. परिवार में किसी मेहमान के आगमन की संभावना. उपाय – जरूरत मंद बच्चों को पाठ्य सामग्री प्रदाय करें. उॅ नमो भगवते वासुदेवायः का एक माला जाप करें.
वृश्चिक राशि – घर में शांति और आनंद का माहौल बना रहेगा. व्यापारियों को कानूनी समस्या परेशान कर सकती है. थकान, आहार की अनियमितता संभव है. उपाय करें – अपने से जुड़े लोगों की समस्याओं का निराकरण करें. केतु के मंत्रों का जाप करें.
धनु राशि – नौकरी में भी सहकर्मियों का सहयोग मिलता रहेगा. व्यापार में साझेदारी से लाभ मिल सकता है. माता के स्वास्थ्य की चिंता में वृद्धि हो सकती है. उपाय करें – पेंड रोपे या पौधे का दान करें. गणपति के मंत्रों का जाप करें.
मकर राशि – इलेक्ट्रानिक्स वस्तु की खरीदी संभव. काम में अच्छी सफलता मिलने के योग. परिवार दोस्तों के साथ रहेंगे. उपाय आजमायें – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. जरूरतमंद की यथासंभव सहायता करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.
कुंभ राशि – आप हर काम पूरे आत्मविश्वास और दृढ़ मनोबल के साथ करेंगे. दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाने का मौका मिलेगा. ब्लडप्रेषर से बचने हेतु नींद और दवाई समय पर लें. उपाय – काले तिल का दान करें. राहु के मंत्रों का जाप करें.
मीन राशि – चर्चा या वाद-विवाद से दूर रहना अच्छा रहेगा. किसी पर भी अंधविश्वास न करें. अनियमित भोजन को टालें अन्यथा पेट संबंधित समस्या हो सकती है. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.