अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश में आज चुनावी प्रचार का दौर समाप्त हो गया। सभी दलों के दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनसभाएं की। इसी सिलसिले में आज बुधवार को कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के समर्थकों के बीच झूमाझटकी देखने को मिली है। दोनों प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं के बीच गहमागहमी के बाद वहां काफी बवाल हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने के बाद मामला शांत कराया।
दरअसल आज प्रचार का आखिरी दिन था। भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा अपना शक्ति प्रदर्शन दिखा रहे थे। तभी अचानक रीवा रोड स्थिति सीएमए स्कूल के सामने भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में बहस शुरू हो गई और माहौल गर्माने के साथ ही झूमा झटकी शुरू हो गई। इसके बाद पुलिस ने समझाइस देकर मामले को शांत कराया।
बता दें कि सतना से चार बार के सांसद गणेश सिंह को बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव में उतारा है। वहीं उनके विपक्ष में कांग्रेस ने सिद्धार्थ कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक