सिवनी, निशांत राजपूत। सिवनी विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस, भाजपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। तीनो ही दल के प्रत्याशी प्रचार प्रसार के आखिरी दिन रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। भाजपा के रोड शो में स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सांसद और फिल्मी कलाकार रवि किशन और रामायण सीरियल में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी के साथ शहर में रोड शो किया वहीं बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश राय मुनमुन को विजय बनाने की अपील की। साथ ही कांग्रेस ने शहर में किसी भी स्टार प्रचारक को रोड शो में शामिल नहीं किया। 

कांग्रेस प्रत्याशी से थाने के अंदर भिड़े कैलाश विजयवर्गीय समर्थक: महिलाओं से छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पहुंचे थे संजय शुक्ला, एफआईआर के बाद शांत हुआ मामला

रवि किशन और सुनील लहरी बीजेपी प्रत्याशी दिनेश राय के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे हुए थे। दोनों स्टार प्रचारक नगर के कचहरी चौक से बड़ा मिशन स्कूल, गणेश चौक से होते हुए बाहुबली लान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनता को बीजेपी की योजनाओं से अवगत कराया और उपलब्धियां गिनाई। साथ ही कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। साथ ही दिनेश राय को वोट देने की अपील की।

‘आधी लौकी’ की पूरी कहानी’: कोरोना काल में विधायक की आधी लौकी चुनाव में बनी गले की फांस, बदला लेने के मूड में मतदाता

बता दें कि मध्य प्रदेश में आज बुधवार से चुनावी शोर थम गया है। आज कांग्रेस और बीजेपी ने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया। इस चुनाव प्रचार में एक तरफ जहां पीएम मोदी से लेकर कई दिग्गजों ने जनसभाओं को सम्बोधित किया। वहीं दूसरी ओर रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी भी इस चुनावी रैली में शामिल हुए। साथ ही एक्टर और सांसद रवि किशन ने भी आखिरी दिन इस शक्ति प्रदर्शन में मौजूद रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus