OnePlus आगामी Ace सीरीज समेत प्रीमियम स्मार्टफोन की एक सीरीज पर काम कर रहा है. अफवाह है कि अगले साल जनवरी में OnePlus Ace 3 लॉन्च हो सकता है. फिलहाल OnePlus Ace 2 Pro को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसका 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट काफी डिमांड में है. यहां हम आपको OnePlus Ace 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
हाल ही में वनप्लस के इस फोन को AnTuTu 3C बेंचमार्किंग प्लेटफ़ॉर्म पर देखा गया है. जिससे इस फोन की कई नई जानकारी सामने आई हैं. गीकबेंच के अनुसार फोन का मॉडल नंबर PJD110 और मदरबोर्ड का कोडनेम Kalama है. वहीं AnTuTu पर भी वनप्लस के इस फोन को सेम इसी मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है. इस फोन को सिंगल कोर स्कोर 1723 और मल्टी कोर स्कोर 5164 प्राप्त हुआ है. वहीं इस पर लिस्टिंग से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि, कंपनी अपने इस डिवाइस को Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 16GB रैम के साथ लॉन्च कर सकती है.
Possible Features
लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन वाला कर्व्ड डिस्प्ले देने वाली है. कंपनी ने इस डिस्प्ले रेजॉलूशन को पहले ही कन्फर्म कर दिया था. फोन में मेटल मिडिल फ्रेम ऑफर किया जाएगा, जो इसके लुक को काफी शानदार बनाएगा. इसके अलावा कंपनी इस फोन में गनमेटल ग्रे ग्लास बॉडी देने वाली है. टिपस्टर के अनुसार फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर काम करेगा. डिस्प्ले की बात करें तो फोन में आपको 6.74 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा.
यह डिस्प्ले 2600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करेगा. कैमरा की बात करें तो फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे सकती है. इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल हो सकता है. बैटरी की बात करें तो फोन 5500mAh बैटरी के साथ आ सकता है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें