लखनऊ. अगर आप सोचते हैं कि आईआईटी से देश में बेहतरीन इंजीनियर निकलते हैं तो आप गलत हैं. इसे वक्त का फेर कहें या फिर जमाने की बदली फिजा. अब देश के प्रतिष्ठित आईआईटी अपने यहां सिर्फ इंजीनियरों को ही नहीं ट्रेंड करेंगे बल्कि वे आदर्श बहू बनने की भी ट्रेनिंग देंगे.
दरअसल, आदर्श बहू की जरूरत आज सबको है. सवाल ये है कि बहू को आदर्श बनाएं कैसे. तो, अब देश की प्रतिष्ठित आईआईटी बीएचयू महिलाओं को आदर्श बहू बनाने के लिए एक कोर्स के तहत ट्रेनिंग देगी. महिलाओँ और आदर्श बहू बनने की तमन्ना पाले बैठी लड़कियों को बीएचयू का स्टार्ट अप यंग स्किल्ड इंडिया देगा. इस स्टार्टअप ने तीन महीने का ऐसा कोर्स तैयार किया है. जिसमें हर वो नुस्खा लड़कियों औऱ महिलाओं को सिखाया जाएगा. जो आदर्श बहू बनने के लिए जरूरी हो. खास बात ये है कि इस तीन महीने के कोर्स की शुरुआत 3 सितंबर से हो रही है.
डाटर्स प्राइड- बेटी मेरा अभिमान, नाम के इस कोर्स में लड़कियों, महिलाओं को सेल्फ कांफिडेंस, संवाद, दिक्कतों को हल करने की तकनीक, तनाव को हैंडल करने के नुस्खे, सजने संवरने के तरीकों से लेकर हर वो चीज सिखाई जाएगी जो आदर्श बहू बनने के लिए जरूरी है. संस्था ने इसके लिए बकायदा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है ताकि इस कोर्स को करने की इच्छुक महिलाओं को दाखिला लेने में कोई परेशानी न हो.