नई दिल्ली . राजधानी में सुबह ठंड का एहसास बढ़ने लगा है. बुधवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है.
मौसम विभाग का मानना है कि अगले छह दिन तक ठंडक बनी रहेगी. सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी, जबकि दिन के समय आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में लगातार तापमान गिरने के चलते मौसम में ठंडक बढ़ रही है.
दिल्ली का न्यूनतम तापमान मंगलवार को 12 डिग्री दर्ज किया गया था, वहीं बुधवार को यह 10.9 डिग्री पहुंच गया. फिलहाल, अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं दिख रहा है. मंगलवार को जहां दिल्ली का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया था, वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया है. गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. अगले कुछ दिन तक सुबह के समय हल्की धुंध छाए रहने की संभावना है. दिल्ली में हवा की रफ्तार अगले छह दिन तक शून्य से आठ किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी. अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री रहने की संभावना है.