Virat Kohli: जब भी सौरभ गांगुली (Saurab Ganguly) और विराट कोहली (Virat Kohli) का जिक्र होता है तो जहन में सबसे पहले दोनों के बीच मतभेद की तस्वीरें याद आती हैं. ये मतभेद विराट कोहली को (Virat Kohli) टीम की वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद सामने आए थे. लेकिन क्रिकेट ऐसी चीज है जो हर मतभेद को मिटाकर दिलों को जोड़ ही देती है. यहां भी यही देखने मिला, न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली की सेंचुरी देखकर सौरभ गांगुली उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके. दादा ने कोहली के करियर को लेकर जो कहा वो हर क्रिकेट फैंस को खुशी देने वाली है.
बता दें कि, कोहली ने विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में अपने वनडे करियर की 50 वीं सेंचुरी जमाते हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड ध्वस्त कर दिया. इसी पारी को देखकर सौरभ गांगुली गदगद हो गए. गांगुली ने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि यह खिलाड़ी अपने करियर में अभी कई और उपलब्धि हासिल करेगा. विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान अपना 50वां वनडे शतक बनाया और अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर से एक शतक आगे निकल गए.
दादा ने आगे कहा, विराट कोहली की उपलब्धि तक पहुंचने के लिए काफी जतन करने होंगे. उनका करियर अभी खत्म नहीं हुआ है. यह कमाल की उपलब्धि है. सौरव गांगुली ने इस मौके पर आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए भारतीय टीम की तारीफ की. सौरव गांगुली ने कहा, भारत इस समय अविश्वसनीय क्रिकेट खेल रहा है. चाहे वो रोहित शर्मा हों, शुभमन गिल हों, श्रेयस अय्यर हों या फिर गेंदबाज. यह एक संपूर्ण टीम है, इस टीम में जबरदस्त टैलेंट है, लेकिन हमें एक समय में एक मैच के बारे में सोचने की जरूरत है.
सेमीफाइनल में कोहली ने बनाए 2 बड़े रिकार्ड
विराट कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रनों की आतिशी पारी खेली और लीजेंड सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा वनडे शतकों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. सचिन ने 452 पारियों में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए. उन्होंने कुल 49 वनडे शतक लगाए. दूसरी ओर कोहली ने अपने करियर की 279वीं वनडे पारी में 50वां शतक जमाया है.
इतना ही नहीं कोहली ने सचिन का किसी एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. सचिन ने 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे. जबकि कोहली ने अब तक 10 पारियों में 711 रन जड़ दिए हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें