नई दिल्ली . उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में बुधवार को हुई डीडीए की बैठक में सबसे बड़ी आवासीय योजना को मंजूरी दी गई. इस योजना में 32 हजार फ्लैट होंगे. इसमें पहली बार लोग दो तरह यानी ई-नीलामी और पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर फ्लैट बुक करा सकेंगे.
डीडीए ने पहली बार 5 करोड़ रुपये की कीमत के पेंटहाउस निकाले हैं. वहीं, ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी और सुपर एचआईजी फ्लैट भी शामिल हैं. इन फ्लैट की बुकिंग के लिए दिल्ली में किसी भी प्लॉट और घर के मालिक होने की कोई शर्त नहीं है. फ्लैट के आवेदन से लेकर आवंटन और कब्जे तक की पूरी प्रक्रिया डीडीए की वेबसाइट पर होगी.
एक माह में बुकिंग शुरू होगी
डीडीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण की यह अब तक की सबसे बड़ी आवासीय योजना है. इसमें एक साथ 32 हजार फ्लैट निकाले गए हैं. एक माह में इनकी बुकिंग शुरू करने की तैयारी है.
ये हैं कीमतें
ईडब्ल्यूएस फ्लैट 11.5 लाख रुपये
एलआईजी फ्लैट 23 लाख रुपये
एमआईजी फ्लैट . करोड़ रुपये से
एचआईजी फ्लैट 1.4 करोड़ रुपये
सुपर एचआईजी 2.5 करोड़ रुपये
पेंटहाउस 5 करोड़ रुपये
इन जगहों पर ई-नीलामी से बुकिंग होगी
डीडीए ने पहली बार योजना में 1100 से अधिक आरामदायक (लग्जरी) फ्लैट शामिल किए हैं. इनमें द्वारका 19बी में पेंटहाउस, सुपर एचआईजी और एचआईजी फ्लैट शामिल हैं. इनके सामने से डीडीए का आगामी गोल्फ कोर्स दिखाई देगा. इसके अलावा द्वारका सेक्टर-14 में एमआईजी के 316 और लोकनायक में 647 फ्लैट हैं. ये सभी फ्लैट ई-नीलामी के माध्यम से बुक होंगे.
नरेला में मनचाही मंजिल चुन सकेंगे
नरेला में 28 हजार फ्लैट को विभिन्न चरणों में पेश किया जाएगा. कोई भी व्यक्ति पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टोकन रकम देकर फ्लैट बुक करा सकेगा. स्थान और मंजिल पसंद कर लोग फ्लैट बुक कर सकते हैं.
यहां पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर बुक होंगे
● द्वारका सेक्टर-19बी में 728 ईडब्ल्यूएस फ्लैट
● द्वारका सेक्टर-14 में 316 एलआईजी फ्लैट
● द्वारका सेक्टर-14 में 1008 ईडब्ल्यूएस फ्लैट
● लोकनायकपुरम में 224 ईडब्ल्यूएस व नरेला में 28 फ्लैट