जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार चरम पर है. वहीं इस दौरान कुछ रोचक पहलू भी सामने आ रहे हैं. कहीं पति-पत्नी आमने-सामने हैं, तो कहीं जीजा-साला, बाप-बेटी और चाचा-भतीजे चुनावी मैदान में आमने-सामने हो गए हैं. अब एक ऐसा रोचक किस्सा सामने आया है, जिसमें 6 सीटों पर 7 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी दो-दो पत्नियां हैं. Read More – BJP Manifesto Rajasthan: पेपर लीक पर बनेगी SIT, महिला सुरक्षा के लिए बनेगा Anti Romeo Squad- जेपी नड्डा
बता दें कि मेवाड़-वागड़ की 28 में से 6 सीटों पर सात प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी दो-दो पत्नियां हैं. प्रतापगढ़ सीट पर भाजपा-कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों की दो-दो पत्नियां हैं. प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिले के दौरान दिए गए शपथ पत्र में यह स्थिति सामने आई है. प्रत्याशियों की दोनों पत्नियों ने हाल ही में करवा चौथ का पर्व भी उल्लास से मनाया.
प्रत्याशियों की संतान की स्थिति देखें तो 3 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनके 5 से अधिक संतान है. इसमें झाड़ोल से कांग्रेस के हीरालाल दरांगी के 7 और भाजपा के बाबूलाल खराड़ी के 5 संतान है. खेरवाड़ा से भाजपा के नानालाल अहारी के 6 संतान है.
वहीं, उदयपुर के सांसद अर्जुनलाल मीणा की भी दो पत्नियां हैं. करवा चौथ पूजा के दौरान दोनों पत्नियों ने एक साथ अर्जुनलाल का चेहरा देखकर व्रत तोड़ा. पिछले साल उनकी ऐसी तस्वीर सामने आई थी, जो काफी चर्चा में रही. सांसद की पत्नियां मीनाक्षी और राजकुमारी, दोनों बहनें हैं. दोनों खुशी-खुशी साथ-साथ रहती हैं. राजकुमारी सरकारी शिक्षक हैं, जबकि मीनाक्षी के नाम पर गैस एजेंसी है.
बता दें कि राजस्थान विधानसभा की सभी 200 सीटों में से 199 सीट के लिए एक चरण में वोटिंग होगी. राजस्थान के मतदाता विधानसभा में अपना प्रतिनिधि, सूबे की अगली सरकार चुनने के लिए 25 नवंबर को मतदान करेंगे. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए पहले 23 नवंबर की तारीख निर्धारित की थी, जिसे बाद में शादियों को देखते हुए बदल दिया गया था. वहीं चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक