विप्लव गुप्ता पेण्ड्रा. मरवाही क्षेत्र की बदहाल जर्जर खस्ताहाल सड़क के निर्माण एवं बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में मरवाही विधायक अमित जोगी के नेतृत्व में राजमार्ग क्रमांक 27 बसंतपुर तिराहे में अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर आंदोलन किया। इस दौरान सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई। 4 घंटे तक सड़क जाम करने के बाद 780 कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने गिरफ्तारी भी दी।

चक्काजाम के दौरान सरकार पर कटाक्ष करते हुए अमित जोगी ने कहा कि डॉ रमन सिंह शराब पिलाकर एवं मोबाइल बांटकर पियो और जियो की राजनीति के सहारे पुनः सत्ता में आना चाहते हैं इसलिए उन्हें जनता की मूलभूत समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने क्षेत्र की बदहाल सड़कों के फोटो उपस्थित लोगों को दिखाते हुए कहा कि लबरा सरकार के राज में सड़क में सिर्फ डबरा (गड्ढा) ही डबरा है और वो डबरा भी ऐसे हैं कि कहीं सड़कों में भारत का नक्शा तो कहीं छत्तीसगढ़ का नक्शा बन गया है। एक भी सड़क क्षेत्र में ऐसी नहीं है जिसे बताया जा सके कि यह सड़क अच्छी है। सरकार जानबूझकर क्षेत्र की उपेक्षा कर रही है और लोगों को गड्ढे वाले सड़क में चलने के लिए मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि जोगी शासनकाल में खेत में जोगी डबरी बनाई जाती थी लेकिन रमन शासनकाल में यह डबरी सड़कों पर बनी हुई है।

उन्होंने बिजली की समस्या को उठाते हुए कहा कि सरप्लस स्टेट होने के बावजूद भी छत्तीसगढ़ में पावर कट किया जाता है। उन्होंने कहा कि जोगी शासन में जहां एक ओर गरीबों को मुफ्त में बिजली मिलती थी वही अब रमन शासनकाल में बिजली मिलना तो दूर गरीबों को सिर्फ बिजली का बिल मिला करता है और बिजली की व्यवस्था ऐसी है कि कई कई दिनों तक लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है और जिन गांवों में बिजली जलती भी है तो वहां लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों की बिजली छीनकर रमन सरकार उद्योगों को बिजली बेच रही है। छत्तीसगढ़ राज्य के लोगों को बिजली देना छोड़ कर दूसरे राज्यों को बिजली दी जा रही है। जोगी शासन काल की अपेक्षा अब रमन सरकार के द्वारा 12 गुना ज्यादा बिजली बिल आम उपभोक्ताओं से वसूला जा रहा है।

बसंतपुर तिराहे में अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर बैठकर 4 घंटे तक सड़क जाम करने के बाद 780 कार्यकर्ताओं के साथ अमित जोगी ने गिरफ्तारी दी जिन्हें वहां उपस्थित पेण्ड्रारोड के एसडीएम नूतन कंवर ने सभी के रिहाई की घोषणा की अमित जोगी ने SDM के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सॉफ्टवेयर चेतावनी दिया कि यदि जल्द से जल्द इन सड़कों को नहीं सुधारा गया तो और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा चक्का जाम के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासन बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। इस दौरान एसडीएम नूतन कंवर, एडिशनल एसपी भारतेंदु द्विवेदी पेण्ड्रा थाना प्रभारी सुनीता नाग, तीनों तहसील के तहसीलदार सहित गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही का पुलिस बल उपस्थित था।

क्षेत्र में सड़कों की हालत इतनी जर्जर है कि सिवनी मरवाही रोड, केंवची गौरेला रोड, पेण्ड्रा बस्तीबगरा रोड, गौरेला ज्वालेश्वर रोड, बसंतपुर भाड़ी रोड, कोटमी मरवाही रोड, लालपुर हर्री रोड इत्यादि सड़कों में बने बड़े-बड़े गड्ढों के फोटो भी चक्काजाम में उपस्थित लोगों को दिखाए गए।