विराट कोहली ने वनडे करियर में 50वीं सेंचुरी बनाकर सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस दौरान अनुष्का ने दिल से विराट को सपोर्ट किया और खूब प्यारा बरसाया. इन सभी के बीच विराट और अनुष्का का नया वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों हाथों में हाथ थामें नजर आए हैं. इस दौरान विराट अनुष्का को लेकर बेहद केयरिंग नजर आए, जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया है. Read More – बैक लेस टॉप में नजर आईं Urfi Javed
मैच के बाद होटल से निकलते हुए अब अनुष्का और विराट का क्यूट सा वीडियो भी सामने आया है. जहां वह बीवी को संभालते दिख रहे हैं. कपल का ये वायरल वीडियो. आप वीडियो में देख सकते हैं की कपल होटल से बाहर आ रहे हैं. अनुष्का के हाथ में एक बैग है और दूसरे हाथ को पति विराट ने थामा हुआ है. दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग देख कर फैंस फिदा हो गए हैं. Read More – Bigg Boss 17 : Isha Malviya और Samarth Jurel ने घर में की हदें पार, वायरल हो रहा Video …
दूसरी प्रेगनेसी को लेकर हैं चर्चा में
बताया जा रहा है की अनुष्का शर्मा दूसरी बार प्रेग्नेंट है. पहले उन्होंने राहा बेटी को जन्म दिया था जिसके पेंटिंग में वह काफी समय दीं. अब इन सब के बीच सुनने में आ रहा है कि वह दोबारा प्रेग्नेंट है. कहीं ऐसे भी वीडियो सामने आए हैं जिसमें विराट उनका केयर करते हुए दिखाई दिए हैं और वहीं कुछ वीडियो में लोगों ने उनके बच्चे पंप पर भी नजर डाली है. लेकिन इस खबर को लेकर कपल ने कोई पुष्टि नहीं की है.