शब्बीर अहमद, भोपाल।  मध्य प्रदेश में कल 17 नवंबर को 230 सीटों पर मतदान होने हैं। वोटिंग के समय सुरक्षाओं और व्यवस्थाओं को लेकर निर्वाचन आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। नक्सल प्रभावित बैहर, लांजी, परसवाड़ा, मंडला विधानसभा के 8 मतदान केंद्र, बिछिया विधानसभा के 47 मतदान केंद्र और डिंडोरी विधानसभा के 40 मतदान केंद्र में 3 बजे बजे तक मतदान किया जाएगा। प्रदेश की बाकी अन्य सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मॉक पॉल 90 मिनट पहले होगा। 

‘मैंने सोचा था कि अपनी झूठ मशीन को थोड़ा विश्राम देंगे…’ कमलनाथ का CM शिवराज पर हमला, कहा- “खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे”

अनुपम राजन ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मतदान दल अधिकतर अपने बूथ पर पहुंच गए हैं। 17 हजार 32 संवेदनशील बूथ चिन्हित किये गए हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एयर एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है। इलेक्शन ड्यूटी के दौरान अब तक तीन कर्मचारियों का निधन हो गया है। बैतूल में मतदान कर्मचारियों की और टीकमगढ़ में सीआईएफ जवान की मौत हुई है। 

बड़ी खबर: बसपा सुप्रीमो मायावती ने की कांग्रेस को हराने की अपील, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

335 करोड़ का अवैध माल जब्त किया गया

निर्वाचन आयोग ने बताया कि अचार संहिता लगने के बाद से 335 करोड़ का अवैध माल जब्त किया गया है। इसमें सोना, चांदी, अवैध शराब समेत अन्य सामग्री शामिल है। आंकड़ों के मुताबिक 2018 मे 72 करोड़ रुपए जब्त हुए थे। इस चुनाव में इलेक्शन कमीशन को 3 हजार 993 शिकायतें मिली। पेड  न्यूज़ के 80 प्रकरण दर्ज किए गए। वोटर आईडी नहीं होने पर भी मतदाता वोट डाल सकेंगे। पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक, या पेंशन कार्ड होने पर उन्हें वोट डालने का अधिकार रहेगा। सिर्फ मतदाता सूची में उनका नाम होना चाहिए। 

‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’: पहाड़ से 200 फीट नीचे कार समेत गिरा परिवार, बची सभी की जान, लोगों ने बताया चमत्कार

इमरजेंसी सेवाओं के लिए तैनात किये गए एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर

चुनाव के दौरान इमरजेंसी सेवाओं के लिए चुनाव आयोग ने एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर तैनात किये हैं। आज और कल 17 नवम्बर को 1 एयर एम्बुलेंस और 2 हेलीकॉप्टर इमरजेंसी सेवाओं के लिए तैनात रहेंगे। 17 नवम्बर मतदान सम्पन्न होने तक एयर एम्बुलेंस जबलपुर में उपलब्ध रहेगी। एक हेलीकॉप्टर आज और 17 नवम्बर को मतदान खत्म होने तक बालाघाट में इसे रखा जाएगा। एक अन्य हेलीकॉप्टर भोपाल में पूरे समय उपलब्ध रहेगा।

एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर का उपयोग किसी भी प्रकार की आकस्मिक सेवाओं के लिये किया जाएगा। विमानन संचालनालय ने कलेक्टर बालाघाट, जबलपुर, भोपाल और एयरपोर्ट डायरेक्टर गोंदिया को आवश्यक व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया है। गोंदिया से आज शाम एयर एम्बुलेंस जबलपुर बुलाई जाएगी। इसके बाद महाराष्ट्र के गोंदिया रवाना किया जाएगा। 

MP ELECTION

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus