संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आज मतदान दलों को सामग्री वितरण कर उन्हें मतदान केंद्रों पर रवाना कर दिया गया है। ऐसे में विदिशा जिले में करीब 314 अतिथि शिक्षकों SPO (pecial Police Officer) बनाया गया है। अतिथि शिक्षिकों ने डाक मतपत्रों से वोट नहीं डाले हैं। ऐसे में उन्हें इस बात की चिंता है कि वह चुनाव में ड्यूटी करेंगे तो मतदान कब करेंगे।
अतिथि शिक्षकों का कहना है कि वह पहले डाक मतपत्र के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके हैं। उनकी ड्यूटी बाद में लगाई गई है। ऐसे में उन्होंने कलेक्टर से अपनी समस्या रखते हुए ड्यूटी के साथ फोटो डालने की प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने सभी अतिथि शिक्षकों को अपनी ड्यूटी 7 बजे की जगह 8 बजे से करने की छूट दी है। ताकि वह 1 घंटे में अपना वोट डाल सके और उसके बाद ड्यूटी पर जा सकें।
MP Election 2023: प्रियंका गांधी के बयान पर भड़के CM शिवराज, कहा- कांग्रेस निम्न स्तर पर उतर आई है
कलेक्टर ने बताया, चुनाव आयोग ने निर्देश दिया था कि जहां SPO कम पड़ रहे हैं। वहां शिक्षकों की ड्यूटी लगा सकते है। उन्होंने बताया कि हमने अतिथि शिक्षकों SPO बनाया है। उनकी ड्यूटी इस तरह से लगाई जा रही है कि वो अपने मतदान का प्रयोग जहां पर पदस्थ हैं, वहां पर हम एक घंटे बाद बुला रहे हैं। जिससे वह मतदान का प्रयोग कर ड्यूटी कर सकें। हम किसी को भी मतदान से वंचित नहीं रहने देंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक