दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उप-राष्ट्रपति वेंकैय्या नायडू की किताब मूविंग आन-मूविंग फारवर्ड : ए ईयर इन आफिस का विमोचन किया. मौका किताब के विमोचन का था लेकिन इस मौके पर पीएम ने कई सनसनीखेज रहस्योदघाटन भी किए.
कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत विभिन्न पार्टियों के कई बड़े नेता मौजूद थे. इस मौके पर पीएम ने उप-राष्ट्रपति से जुड़े कई किस्से भी साझा किए. मोदी ने उन्हें एक सच्चा किसान बताते हुए कहा कि वेंकैय्या नायडू के मन में किसानों की भलाई के लिए हमेशा योजना रहती है.
मोदी ने एक रहस्य का खुलासा करते हुए कहा कि जब अटल बिहारी बाजपेई प्रधानमंत्री थे तब वेंकैय्या नायडू को मंत्री बनाने की बात चल रही थी. मंत्री पद की बात सुनकर वेंकैय्या नायडू अटल जी से मिले और उनसे जिद करके ग्रामीण विकास मंत्रालय मांगा. जिसके बाद उनको मंत्रालय दिया गया औऱ नायडू ने वहां बेहतरीन काम किया. पीएम ने कहा वेंकैय्या एक समर्पित किसान हैं और उन्होंने पूरा जीवन किसानों की भलाई के लिए काम किया है.
वेंकैय्या नायडू ने कहा कि आज जरूरत कृषि के क्षेत्र औऱ विकास के लिए काम करने की है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. इसलिए सरकारों के साथ-साथ नेताओं को भी किसान औऱ कृषि से जुड़ी दिक्कतों को प्रमुखता से उठाना चाहिए औऱ उनका हल निकालना चाहिए.