राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी प्रचार थमने के बाद अब डोर-टू-डोर प्रचार हो रहा है। प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे हैं। वहीं प्रचार खत्म होने के बाद प्रदेश के मुखिया व बीजेपी प्रत्याशी शिवराज चौहान गुरुवार को लाडली बहनों के घर पहुंचे। यहां उन्होंने लाडली बहनों के साथ भोजन किया।

MP Election 2023: प्रियंका गांधी के बयान पर भड़के CM शिवराज, कहा- कांग्रेस निम्न स्तर पर उतर आई है

दरअसल सीएम शिवराज भोपाल के जवाहर चौक के सुनहरी बाग पहुंचे। जहां शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के साथ ही भोजन किया। खास बात यह रही कि इन महिलाओं ने घर में उगी सब्जियां, जिसमे गिलकी और लौकी थी, इन्होंने अपने हाथों से बनाकर सीएम शिवराज सिंह को खाना खिलाया। वहीं बहनों ने फूल बरसाकर कर सीएम शिवराज का स्वागत किया। 

MP Election 2023: चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सिर्फ इतने बजे तक होगा मतदान, इमरजेंसी सेवाओं के लिए 2 हेलीकॉप्टर रहेंगे तैनात

शिवराज ने भोजन करने के बाद कहा कि बहनों ने बहुत स्वादिष्ट खाना बनाया है। खाने में बहनों का प्रेम मिला हुआ है, बहनों ने बड़ी ही प्रेम से खाना बनाया है। वहीं मीठे में चमचम भी परोसी गई। साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि मैं ऐसी योजना बना रहा हूं कि महिलाओं को हर महीने 10 हजार रुपए मिले और उनकी आमदनी लाखों में हो, जिससे वे लखपति बन जाएं। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus