Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए बीजेपी ने कांग्रेस की सात गारंटियों के मुकाबले घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जयपुर स्थित पार्टी मुख्यालय में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के संकल्प-पत्र का विमोचन करते हुए पार्टी का विजन बताया।
बीजेपी ने किसानों का खास ध्यान रखते हुए पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल 12,000 देने का वादा किया है। जेपी नड्डा ने कहा कि अगर राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनी तो हम मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सभी लघु सीमांत, बटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे।
किसानों से किए वादे
- पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों के लिए वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 12,000 रु प्रतिवर्ष करेंगे।
- मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सभी लघु सीमांत, बटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे।
- 20 हजार करोड़ रुपए के साथ एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू करेंगे।
- गेहूं की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के ऊपर बोनस प्रदान करके 2,700 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदने की व्यवस्था करेंगे।
- एमएसपी पर ज्वार एवं बाजरा की खरीद की व्यवस्था करेंगे और श्री अन्न प्रमोशन एजेंसी की स्थापना करेंगे।
- केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ( ईआरसीपी) को समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे।
- बाड़मेर, जालौर और जोधपुर अनार बेल्ट में नए प्रोसेसिंग क्लस्टर्स स्थापित करेंगे।
- राजस्थान में 100 करोड़ रुपए के निवेश के साथ ऊंट संरक्षण और विकास मिशन शुरू करेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पेशाबकांड के पीड़ित की हत्या : शव कंधे पर लादकर ले गया आरोपी, CCTV कैमरे में हुआ कैद
- Budh Vakri: बुधवार के दिन ये उपाय करने से बुध होंगे प्रसन्न…
- Bihar News: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से पूछा हाल-चाल
- गोद ग्राम में विकास के दावों की खुली पोल : झांकने तक नहीं आते सीमेंट कंपनी के अधिकारी और सरकारी अमला, आक्रोशित महिलाओं ने कहा – गांव में है पानी की बड़ी समस्या
- भीमसार से दो दिन का बच्चा चोरी, तलाश के लिए 4 टीमें गठित