दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. वे न सिर्फ देश के सर्वमान्य नेता थे बल्कि आम औऱ खास हर शख्स अटल जी का मुरीद थी. 16 अगस्त को अटल जी के निधन के साथ राजनीति के एक युग का अंत हो गया. अटल जी के निधन के पहले औऱ बाद में सोशल मीडिया उनसे जुड़ी अफवाहों का गढ़ बन गया. इन दिनों एक नई अफवाह ने लोगों को परेशान कर दिया है.
दरअसल किसी शरारती तत्व ने सोशल मीडिया पर ये अफवाह फैला दी कि आनलाइन बिजनेस पोर्टल AMAZON पर अटल बिहारी बाजपेयी जी की अस्थियां आनलाइन बिक रही हैं. बात यहीं तक होती तो ठीक था. अफवाह फैलाने वालों ने बकायदा दावा कर बताया कि इन अस्थियों की कीमत 899 रुपये रखी गई है. इसके साथ ही ये सिर्फ और सिर्फ विशेष रुप से अमेजान पर ही उपलब्ध हैं. इतना ही नहीं इस झूठे वायरल मैसेज में ये भी बताया गया कि इन अस्थियों के साथ तांबे का कलश औऱ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लिखी किताब भी आफर में साथ ही मिलेगी. फर्जीवाड़ा यहीं नहीं रुका. बकायदा इसमें एक ग्राहक का प्राडक्ट रिव्यू भी दिखाया गया. जिसने लिखा कि प्राडक्ट शानदार है लेकिन अस्थियों की मात्रा बेहद कम है.
इस मैसेज के सोशल मीडिया में वायरल होते ही लोग अमेजान पर अपने प्रिय नेता की अस्थियां खरीदने जब पहुंचे तो ऐसी कोई अस्थियां ही एमेजान पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं थी. अमेजान ने ऐसी किसी अस्थियों की बिक्री से साफ इंकार कर दिया. बाद में पता चला कि शरारतपूर्ण तरीके से सोशल मीडिया पर ये फर्जीवाड़ा किया गया जिसके बाद लोगों को सच्चाई का पता चला.