शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। मध्य प्रदेश में कल मतदान से पहले प्रत्याशियों के समर्थक वोटरों को लुभाने के लिए जगह-जगह शराब और कैश बांट रहे हैं। पुलिस की टीम इन मामलों में फ़ौरन कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है जिससे चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के नवीन जिले पांढुर्णा से देखने को मिला है जहां एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता को पुलिस ने शराब बांटते हुए पकड़ा है। 

ज्यादा नेतागिरी करेगा तो खत्म कर देंगे: परिवार से साथ भाई दूज मनाने जा रहे कांग्रेस नेता पर हमला, बदमाशों ने दी जान से मारने की धमकी

पांढुर्णा में मतदान से एक दिन पहले राजनीतिक दल के कार्यकर्ता 8 पेटी देसी शराब बांट रहे थे। इस मामले की जानकारी किसी ने पुलिस को दी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बोलेरो गाड़ी क्र. एमपी 28 सी.आर. 1391 को जब्त कर लिया है। और वाहन से भारी मात्रा में शराब की पेटियां भी बरामद की गई है। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस सेक्टर प्रभारी ने कार्रवाई की और आरोपियों को पकड़कर थाना पांढुर्णा में ले जाया गया।

MP Election 2023: चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सिर्फ इतने बजे तक होगा मतदान, इमरजेंसी सेवाओं के लिए 2 हेलीकॉप्टर रहेंगे तैनात

बता दें कि प्रदेश में कल 3 नवंबर को 230 विधानसभा सीट पर मतदान होने हैं। वहीं 3 दिसंबर को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस ने शराब और पैसा समेत चुनावी सामग्री बांटते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब तक प्रदेश में करोड़ों रुपए के सोने, चांदी, कैश समेत कई सामान जब्त किये जा चुके हैं। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus