मैसूर. बाल झड़ना लोगों के लिए बेहद आम समस्या हो गई है. तना, भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते लोगों के बाल प्रभावित हो रहे हैं. बाल झड़ना कितना खतरनाक हो सकता है इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं कि एक छात्रा ने सिर्फ इसलिए नदी में कूदकर अपनी जान दे दी क्योंकि उसके बाल झड़ रहे थे.
दरअसल मैसूर की नेहा गंगमा, बीबीए की स्टूडेंट थी. उन्होंने कुछ ही पहले ही एक हेयर सैलून से अपने बालों का ट्रीटमेंट कराया था. जिसके बाद से लगातार उनके बाल गिर रहे थे. बालों के गिरने से नेहा इस कदर सदमें में आ गई थी कि वो डिप्रेस्ड रहने लगी. उनको ये डर सताने लगा कि वो एकदिन गंजी हो जाएंगी अगर इसी रफ्तार से उनके बाल गिरते रहे.
वह घर से कालेज जाने के लिए निकली लेकिन जब वह अपने पीजी जहां वो रहती थी नहीं पहुंची तो उनकी खोजबीन शुरु की गई. पुलिस ने जब नेहा की तलाश शुरु की तो उनका शव लक्ष्मण तीर्थ नदी के किनारे मिला. नेहा की मौत से उनके परिजन टूट गए हैं क्योंकि वो अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी. अब नेहा के परिजनों ने उस हेयर सैलून के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
इस अनूठे मामले से ये पता चलता है कि बाल झड़ने से आजका युवा किस कदर परेशान रहता है. वैसे नेहा की मौत से जहां उनके परिजन गमजदा हैं वहीं मैसूर में ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.