भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election 2023) के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान (Madhya Pradesh Election Voting 2023) शुरू हो जाएगा। इसी बीच भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर, ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार और मांधाता विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह पुरनी ने पत्नी संग वोट डाल कर लोगों से मतदान करने की अपील की हैं। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र पटवारी ने बड़ा बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस की प्रचंड बहुमत की सरकार बन रही है। तो कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार करते कहा भाजपा ने जिस प्रकार प्रदेश की सेवा की है, उससे हम सरकार बनाएंगे।
प्रचंड बहुमत की सरकार बन रही-जितेंद्र पटवारी
कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र पटवारी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर कहा, “…कांग्रेस की प्रचंड बहुमत की सरकार बन रही है, बदलाव की सरकार बन रही है। मध्य प्रदेश में भाजपा के कुशासन को लोग हटाना चाहते हैं और कांग्रेस की ओर संभावनाओं वाली निगाहों से देखना चाह रहे हैं। “
भाजपा की बनेगी सरकार-विजयवर्गीय
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मिडिया अकाउंट पर पोस्ट कर कहा, “मतदाता मतदान आवश्य करें। भाजपा ने जिस प्रकार प्रदेश की सेवा की है। हम सरकार बनाएंगे और हमने मध्य प्रदेश में जैसे पहले विकास किया वैसे हम विकास करेंगे। हम लगभग 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।”
इंदौर में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 का मतदान जारी है। भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने अपना वोट डाला।
इंदौर में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र पटवारी ने मतदान बूथ नंबर 88 पर अपना वोट डाला। इसका उन्होंने अपने वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया हैं।
वहीं सोनकच्छ से कांग्रेस उम्मीदवार सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। प्रदेश की 230 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे। वहीं 64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा। बतादें कि, प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 60 लाख 58 हजार 521 है।
बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर ने डाला वोट
बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर ने भोपाल के वन विभाग मतदान केंद्र मतदान किया। वे गोविन्दपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ रही है। बतादें कि वे दक्षिण पक्षिम विधानसभा की मतदाता हैं।
कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने डाला वोट
ग्वालियर पूर्व विधानसभा से सबसे कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार ने एमएलए कॉलेज स्तिथ मतदान केंद्र पर किया मतदान वोट डाला। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक