आगरा. बसपा सुप्रीमो मायावती 17 नवंबर को आगरा पहुंचेंगी. यहां वह पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद राजस्थान के लिए निकल जाएंगी. वहां पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी.

उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो मायावती पहुंचेंगी. यहां वह खेरिया एयरपोर्ट पर उतरेंगी. पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए पहुंचेंगे. इसके बाद वह बैठक करेंगी. इसमें पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगी. यहां बैठक करने के बाद वह राजस्थान चुनाव प्रचार के लिए निकल जाएंगी.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से प्रयागराज तक दौड़ेगी वंदेभारत, रेलवे बोर्ड ने दी विस्तार की मंजूरी

राजस्थान में धौलपुर और भरतपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी. दोपहर 12.45 बजे धौलपुर और दोपहर तीन बजे भरतपुर पहुंचेंगी. ज्ञात हो कि आगरा से भरतपुर व धौलपुर के 50 से अधिक गांवों की सीमाएं जुड़ीं हैं. आगरा के कई बसपा नेता राजस्थान चुनाव में विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव प्रबंधन में शामिल हैं. वहां पर 25 नवंबर को राजस्थान में 200 सीटों के लिए मतदान होगा.