धीरज दुबे,कोरबा. कांग्रेस का दामन थामने के बाद पहली बार कोरबा पहुंचे पूर्व आईएएस आरपीएस त्यागी का रेलवे स्टेशन में जमकर स्वागत किया गया। लेकिन खास बात यह रही कि स्वागत करने वालों में कांग्रेस का कोई भी बड़ा पदाधिकारी मौजूद नहीं था। त्यागी इसके बाद सबसे पहले माँ सर्वमंगला के दर्शन किये। इसके बाद उनका काफिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचा। यहां भी कोई तैयारी नहीं कि गई थी, कार्यालय में कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद को छोड़ न तो कोई पदाधिकारी था न कोई कार्यकर्ता। आनन-फानन में भवन में कुर्सियां लगवाई गई और त्यागी के साथ पहुंचे कार्यकर्ताओं को बैठाया गया।
करीब 20 मिनट के बाद कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष उषा तिवारी व पूर्व सभापति संतोष राठौर पहुंचे। लोग शहर विधायक जयसिंह अग्रवाल को लेकर बार-बार जानकारी लेते रहे तो कभी उनके घर में होने की बात कही जा रही थी, तो कभी किसी स्थान पर लोकार्पण की। इस संबंध में कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे किसी कार्य में व्यस्त हो गए थे व उन्हीं पूर्व आईएएस के आने की देर से जानकारी मिली।
इधर त्यागी ने इन सब बातों से किनारा करते कहा है कि गुटबाजी जैसी कोई बात नहीं है। कॉंग्रेस का हर कार्यकर्ता सेवक है, इस परिवार के भीतर ऐसी कोई बात नहीं है। जहां एक ओर भाजपा अपने पूर्व आईएएस ओपी चौधरी का ऐतिहासिक स्वागत कर रही है उसे सिर आंखों पर बैठा रही है ऐसे में कोरबा कांग्रेस पदाधिकारियों का यह व्यवहार सकारात्मक संकेत नहीं देता है।
हालांकि इसके पीछे एक वजह यह भी हो सकती है कि त्यागी कोरबा या कटघोरा से दावेदार कर सकते है जबकि कोरबा में पहले से कांग्रेस विधायक का दबदबा है, वे दो बार के विधायक रहे है कोरबा कांग्रेस में अब से पहले तक उनकी टक्कर का कोई नहीं रहा है. जबकि त्यागी के कलेक्टर रहते कोरबा की जनता उनका बड़ा मान करती है। अब से कुछ ही देर बार 2 बजे त्यागी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले है. देखना होगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के कितने पदाधिकारी उपस्थित होते है।