नई दिल्ली. हर साल दीपावली और छठ पूजा में उमड़ने वाली बंपर भीड़ के मद्देनजर केंद्र सरकार अगले चार साल में 3000 नई यात्री ट्रेनें चलाकर लंबी वेटिंग लिस्ट को समाप्त करने के मिशन पर जुट गई है. भारतीय रेलवे की इस क्षमता विस्तार से सालाना 1000 करोड़ यात्री ट्रेनों में आरामदेय सफर कर सकेंगे. इसके लिए सरकार चरणबद्ध तरीके से काम कर रही है.

रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हर साल करीब 5500 एलएचबी कोच बन रहे हैं. नीतिगत फैसले के तहत एलएचबी कोच पुल-पुश ट्रेन सेट तकनीक पर बनेंगे. यानी फैक्ट्री से कोच के बजाए ट्रेन बनकर निकलेगी. इस प्रकार हर साल 225 पुल-पुश ट्रेनें (अमृत भारत एक्सप्रेस) रेलवे नेटवर्क में जुड़ जाएंगी. इसके अलावा अन्य 1600 से 1700 नई ट्रेनों को अगले चार से पांच साल में चलाना है. 2027 तक 3000 नई ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ती नजर आएंगी. वर्तमान में रेलवे में करीब 69 हजार एलएचबी कोच उपलब्ध हैं. इन्हें भी पुश-पुल ट्रेन सेट में तब्दील किया जाएगा. ट्रेन सेट में ऑटोमैटिक दरवाजों के साथ ही सेमी परमानेंट कपलर लगाए जाएंगे.