छठ पर्व लाखों की संख्या में यात्री अपने घर बिहार जा रहे है. यही कारण है कि देश के तमाम रेलवे स्टेशनों में बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ नजर आ रही है और ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. इसी बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन वे आनंद विहार रेलवे स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया. रेल मंत्री ने छठ पर्व में अपने घर जा रहे यात्रियों के सुविधाओं का जाया जा लिया रेलवे द्वारा छठ स्पेशल ट्रेन है जो चलाई गई है. वे ट्रेन के अंदर भी पहुंचे और यात्रियों से बातचीत भी. अपने बीच में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को देखकर यात्री हैरान हो गए.
उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए ये भी कहा कि रेलवे ने यात्रियों के लिए पिछले वर्ष से 3 गुना अधिक ट्रेनों की व्यवस्था की गई है और उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हर साल करीब 5500 एलएचबी कोच बन रहे हैं. नीतिगत फैसले के तहत एलएचबी कोच पुल-पुश ट्रेन सेट तकनीक पर बनेंगे. यानी फैक्ट्री से कोच के बजाए ट्रेन बनकर निकलेगी. इस प्रकार हर साल 225 पुल-पुश ट्रेनें (अमृत भारत एक्सप्रेस) रेलवे नेटवर्क में जुड़ जाएंगी. इसके अलावा अन्य 1600 से 1700 नई ट्रेनों को अगले चार से पांच साल में चलाना है. 2027 तक 3000 नई ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ती नजर आएंगी. वर्तमान में रेलवे में करीब 69 हजार एलएचबी कोच उपलब्ध हैं. इन्हें भी पुश-पुल ट्रेन सेट में तब्दील किया जाएगा. ट्रेन सेट में ऑटोमैटिक दरवाजों के साथ ही सेमी परमानेंट कपलर लगाए जाएंगे.