Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. राजस्थान में मतदान का दिन नजदीक आने के साथ ही अब चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ने लगा है. इसी कड़ी में आज राज्य में दिग्गज नेताओं का दौरा पर है. आज 17 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण और नसीराबाद में रोड-शो का प्लान है. इधर राजस्थान के चुनावी समर में अब बसपा सुप्रीमो मायावती की भी एंट्री हो गई है. मायावती भरतपुर के नदबई में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी.

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अजमेर के विजयनगर में दोपहर 1 बजे बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे. फिर शाह यहां से नसीराबाद पहुंचेंगे जहां दोपहर 3 बजे दूसरी जनसभा करेंगे. इसके बाद शाह शाम 5 बजे अजमेर में रोड शो करेंगे. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती दोपहर 2 बजे भरतपुर के नदबई में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी.

राजस्थान में गृह मंत्री अमित शाह और BSP सुप्रीमों मायावती के अलावा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी आज प्रचार करते नजर आएंगे. हिमंत बिस्वा सीकर के दांतारामगढ़ में दोपहर 12.15 बजे विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद इनकी दूसरी जनसभा दोपहर 2.40 बजे खण्डेला (सीकर) में होगी. फिर शाम 4.30 बजे चौमूं में संकल्प सभा में शामिल होंगे.

Read more-  Rajasthan News: राजस्थान में नड्डा ने खोला घोषणाओं का पिटारा… किसानों और बेटियों समेत जानें किसके लिए क्या हुई घोषणा

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी विराटनगर में आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह विराटनगर में ही बीजेपी प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क करेंगे. जयपुर के सांगानेर में सामाजिक संवाद पार्वती कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद धामी झोटवाड़ा में उत्तराखंड प्रवासी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H