दुर्ग। चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहना आरक्षक को भारी पड़ गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग ने रक्षित केंद्र में पदस्थ आरक्षक आकाश तिवारी को निलंबित कर दिया है.
आरक्षक आकाश तिवारी की थाना कुम्हारी क्षेत्रांतर्गत विधानसभा कमांक 67-अहिवारा के मतदान केन्द्र कमांक 47 प्राथमिक शाला भवन कपसदा में ड्यूटी लगाई गई थी. दुर्ग स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान सामग्री वितरण केन्द्र में उपस्थित होकर कर्तव्य प्रमाण पत्र लेने के पश्चात् मतदान केन्द्र में उपस्थित नहीं हुआ. इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही और उदासीनतापूर्ण कृत्य के लिए आरक्षक आकाश तिवारी को निलंबित किया गया.