आज का पंचाग दिनांक 18.11.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का कार्तिक मास शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि सुबह को 09 बजकर 19 मिनट तक दिन शनिवार उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रात्री को 12 बजकर 07 मिनट तक आज चंद्रमा मकर राशि में आज का राहुकाल सुबह को 09 बजकर 03 मिनट से 10 बजकर 26 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष राशि – व्यापार के क्षेत्र का विस्तार होगा. जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी. नए कार्यकलापों में सफलता मिलने के योग बनते हैं. उपाय करें तो लाभ होगा – सूक्ष्म जीवों को आहार दें. देवीजी में नीले वस्त्र का चढावा चढ़ायें.
वृषभ राशि – विद्यार्थियों को परिश्रम से अच्छे फल मिलने की उम्मीद है. रुके हुए कार्य पूर्ण किए जा सकेंगे. नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे. शांति के लिए – सूक्ष्म जीवों की सेवा करें हल्दी. नारियल का दान करें. गणपति का पूजन करें.
मिथुन राशि – वाहन सावधानी से चलाएं. भाइयों से खटपट हो सकती है. विरोधियों से सावधान रहें. आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी. उपाय – गुड़, गेहू का दान करें. भगवती गायत्री की आराधना करें.
कर्क राशि – लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. कामकाज, व्यवसाय ठीक चलेगा. सहयोगी कर्मचारियों से मदद मिलेगी. कष्टों से बचाव के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. रूद्राभिषेक करें.
सिंह राशि – नए कार्यों में सफलता मिलने की पूर्ण संभावना बनती है. आत्मविश्वास बढेगा. फिजूलखर्ची से बचना चाहिए. पारिवारिक संबंध प्रगाढ होंगे. उपाय करने चाहिए – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें.
कन्या राशि – परिश्रम का पूरा फल आज आपको मिलेगा. व्यापारिक कार्य से की गई यात्रा लाभप्रद रहेगी. पारिवारिक स्थिति संतोषप्रद रहेगी।उपाय आजमायें – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.
तुला राशि – व्यावसायिक दृष्टि से लाभदायक और अनुकूल संयोग प्राप्त होंगे. पुराने रुके कार्य पूरे हो सकेंगे. गृहस्थ जीवन शांतिमय रहेगा. दोषों की निवृत्ति के लिए – चावल, दूध, दही का दान करें. दुर्गासप्तशती का पाठ करें.
वृश्चिक राशि – जोखिम-जवाबदारी के कार्यों से दूर रहें. आवेश में आकर कभी कोई कार्य न करें. सामाजिक आयोजनों में भाग लेंगे. संतान से सुख मिलेगा. शांति के लिए शनि के निम्न उपाय करें – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.
धनु राशि – भागीदारी में नए अनुबंध लाभकारी होंगे. मौके का लाभ उठा सकेंगे. मधुर संबंध बनेंगे, जो लाभदायी रहेंगे. स्वास्थ्य को नजरअंदाज नहीं करें. निवृत्ति के लिए – मुठ्ठी मूंग का दान करें. पौधे का दान करें.
मकर राशि – व्यापार में नई योजनाओं का क्रियान्वयन होगा. मौके का फायदा उठाना आपके हाथ में है. पारिवारिक समस्या हल होगी. सूर्य के निम्न उपाय आजमायें – सूर्य को अध्र्य देते हुए. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.
कुंभ राशि – पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. सोच-समझकर निर्णय लेने से लाभ होगा. अपनी वस्तुओं को संभालकर रखना आवश्यक है. शुक्र के जनित तनाव से निवारण के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.
मीन राशि – आपकी सलाह को स्वीकार किया जाएगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे. आर्थिक निवेश लाभदायी रहेगा. ईश्वर के प्रति आस्था बढेगी. मंगल की शांति के लिए – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगा.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.