अंबिकापुर। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में आज 70 सीटों पर हुए दूसरे चरण के मतदान में न सिर्फ आम जनता ने बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिले में मतदान करने सुबह से ही आम नागरिकों ने कतारें लगनी शुरू कर दीं. बुजुर्ग, महिला और युवा मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपना कर्तव्य निभाते हुए मतदान किया. इस मौके पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान कर अपनी सहभागिता निभाई.
युवाओं, माताओं, मतदाताओं के उत्साह ने बता दिया छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार लौट रही है : अरुण साव
सरगुजा सम्भाग आयुक्त शिखा राजपूत तिवारी ने मतदान केंद्र जिला उद्योग केंद्र अंबिकापुर तो आईजी अंकित गर्ग ने अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र प्राथमिक शाला पुलिस लाइन में मतदान किया. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार अपनी धर्मपत्नी पारुल माथुर के साथ मल्टीपरपज स्कूल के मतदान केंद्र क्रमांक 73 में मतदान किया. इसी तरह पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने जिला उद्योग केंद्र अम्बिकापुर में मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता निभाई.
वरिष्ठ अधिकारियों ने मतदान के बाद सेल्फी लेकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया. इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन ने पहली दफा वोट डालने वाले युवाओं को बधाई देते हुए उनके साथ तस्वीर भी खिंचाई.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक