Wooden Satellite: अंतरिक्ष की दुनिया में एक नया प्रयोग होने जा रहा है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ (Nasa) और जापान की स्पेस एजेंसी ‘जाक्सा’ (JAXA) दुनिया के पहले लकड़ी के सैटेलाइट को लॉन्च करने की योजना बना रही हैं. अगले साल गर्मियों तक इस सैटेलाइट को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. सैटेलाइट का नाम है- LignoSat (लिग्नोसैट) जो एक टेस्ट होगा. स्पेस एजेंसियां देखना चाहती हैं कि लकड़ी के सैटेलाइट कितने कारगर हो सकते हैं. लेकिन इनकी जरूरत क्यों है? आइए जानते हैं.
कैसे बनाई जाएगी ये सैटेलाइट?
लिग्नोसैट, एक कॉफी मग के आकार की सैटेलाइट होने वाली है. मैगनोलिया लकड़ी से तैयार की गई है. इस लकड़ी का चुनाव बड़ा सोच समझकर किया गया है. यह स्पेस के वैक्यूम में जलती या सड़ती नहीं है. साथ ही जब ये पृथ्वी के वायुमंडल में पुनः प्रवेश करने पर यह महीन राख में बदल जाती है, जो भविष्य के उपग्रहों के लिए बायोडिग्रेडेबल विकल्प प्रदान करती है. इसे 2024 की गर्मियों तक लॉन्च किया जा सकता है.
लकड़ी का सैटेलाइट क्यों ?
दरअसल जापान के दो समूह क्योटो यूनिवर्सिटी और सुमिटोमो फॉरेस्ट्री अंतरिक्ष में पेड़ों के विकास और लकड़ी के सामानों पर रिसर्च कर रहे हैं. जहां लकड़ी के सैटेलाइट के जरिए स्पेस में कम से कम प्रदूषण करने का उद्देश्य है. माना जाता है कि जापान पर्यावरण को लेकर हमेशा ही संवेदनशील रहा है. लकड़ी से बना सैटेलाइट जब धुरी से हटता है या वापस धरती पर लौटता है तो धरती के वातारण को छूते ही नष्ट हो जाता है. जिससे कोई प्रदूषण नहीं होता और वातावरण को कोई नुकसान नहीं होता है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक