Rajasthan Election: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल ने पूरे राजस्थान को पार्टी का एटीएम बना कर रखा है। शाह अजमेर जिले के विजयनगर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘एटीएम में कार्ड डालो तो पैसा निकलता है। इन्होंने पूरे राजस्थान को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बना कर रखा है। कांग्रेस पार्टी को जब भी पैसा चाहिए उनके नेता दिल्ली से आकर कार्ड डालते है और पैसा निकाल कर ले जाते है।
भ्रष्टाचार और महिला सुरक्षा के बारे उन्होंने कहा कि, ‘‘आज राजस्थान भ्रष्टाचार में नंबर वन है। राजस्थान महिला दुष्कर्म में, साइबर क्राइम, बिजली दर में, महंगाई के इंडेक्स में, पेट्रोल डीजल के दाम में, पेपर लीक में और मंडी के टैक्स में भी नंबर वन है।”
उन्होंने आगे कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘गहलोत सरकार ने वोट बैंक की राजनीति में राजस्थान में सभी सीमाएं लांघ दी, उदयपुर में कन्हैया लाल की दिन दहाडे़ हत्या की और इनके मुंह से एक लफ्ज नहीं निकला। शाह ने सभी से डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में वोट देने को कहा।
अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद से किसी भी सरकार ने जितना भ्रष्टाचार नहीं किया होगा, उससे अधिक भ्रष्टाचार गहलोत ने पांच साल में किया है।’ उन्होंने 66,000 करोड़ रुपये का खनन घोटाला, पट्टे देने में 1,000 करोड़ रुपये का घोटाला, 1000 करोड़ रुपये का राशन घोटाला समेत अन्य घोटाले के नाम लिए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Breaking Bihar: ग्रामीणों ने डीएम तुषार सिंगल को बनाया बंधक!
- Yuvraj Singh Top Record: युवराज सिंह के 5 धांसू रिकॉर्ड, जिन्हें दुनिया ठोकती है सलाम!
- अबूझमाड़ में सुरक्षाबल के साथ मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान, बड़े कैडर के मारे जाने की संभावना…
- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की विधवा पत्नी से धोखाधड़ीः फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले 16 लाख, गिरफ्तार दो आरोपियों में एक डाक विभाग का कर्मचारी
- Bihar News: गोलियों की तड़तड़ाहट से कांपा पटना का PMCH, सुबह 5 बजे भोजपुर फार्मा पर…