Delhi News: नई दिल्ली. दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड के मयूर विहार फेज-2 के शॉपिंग सेंटर में स्थित शराब के ठेके में 17 लाख 86 हजार 645 रुपये के गबन को लेकर पांडव नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

कॉरपोरेशन की ओर से 3 नवंबर को ठेके सहायक प्रबंधक के खिलाफ शिकायत दी गई थी. शिकायत में कहा गया था कि आरोपी सहायक प्रबंधक ने हिसाब किताब मांगने पर एससी एसटी एक्ट और आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत शिकायत दे दी थी. जिसके चलते आरोपी को निलंबित कर दिया गया है. सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के मैनेजर संदीप सोलंकी की तरफ से पांडव नगर थाने को दी गई शिकायत में कहा गया है कि सहायक प्रबंधक राकेश कुमार की तैनाती बतौर इंचार्ज मयूर विहार फेस 2 स्थित शराब की दुकान पर थी. 1 सितंबर 2022 से 7 जून 2023 के दौरान उन्होंने 17 लाख 86 हजार 645 रुपये के सरकारी पैसे का गबन किया है. इनसे रिपोर्ट मांगी गई, जो लेकिन उन्होने रिपोर्ट जमा नहीं की विभागिय अधिकारियों के द्वारा जांच करने पर ठेके का हिसाब में भारी गड़बड़ी मिली.