अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल खेला जाएगा. मैच में आपको तमाम भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी बल्ले और गेंद से प्रदर्शन करते नजर आएंगे, लेकिन इनके प्रदर्शन से पहले, बीच में भी दर्शकों के मनोरंजन के लिए बीसीसीआई ने भरपूर तैयारी कर रही है.

स्टेडियम में बैठे करीबन सवा लाख दर्शकों के अलावा अन्य माध्यमों से जुड़ने वाले दर्शकों के लिए मैच शुरू होने से पहले भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम प्रदर्शन करेगी. दोपहर 1.35 से 1.50 बजे तक चलने वाले प्रदर्शन में सूर्यकिरण टीम के जांबाज पायलट विमानों की फ्लाईपास्ट के साथ तरह-तरह के करतब दिखाएंगे.

फर्स्ट इनिंग ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान प्रसिद्ध गुजराती पार्श्व गायक और गीतकार आदित्य गढ़वी अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं इंनिग्स ब्रेक के दौरान प्रीतम चक्रवर्ती, जोनिता गांधी, नाकाश अजीज, अमित मिश्रा, आकाश सिंह और तुषार जोशी प्रदर्शन करेंगे. सेकंड इनिंग्स के ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान लाइट और लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा.

विश्व कप विजेता कप्तानों को मिलेगा स्पेशल ब्लेजर

19 नवंबर को सभी विश्व कप विजेता कप्तानों – लॉयड, कपिल, बॉर्डर, रणतुंगा, वॉ, पोंटिंग, धोनी, क्लार्क, मॉर्गन को विशेष ब्लेज़र प्रदान किया जाएगा. विश्व विजेता टीम के कप्तानों में एक नाम शामिल नहीं किया गया है, वह है पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान, जो इस वक्त जेल में होने की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री होंगे शामिल

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले एक दिवसीय विश्व कप के फाइनल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से उपस्थित होंगे. उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस भी मौजूद रहेंगे. भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को न्योता भेजा गया था, लेकिन अपनी व्यस्तताओं के मद्देनजर उन्होंने उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस को भेजना तय किया है.