आशीष तिवारी, रायपुर- गृह विभाग द्वारा पुलिस भर्ती में महिला आरक्षण 30 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी किए जाने का एक प्रस्ताव रमन कैबिनेट में पेश किया गया. इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू बिफर पड़ी. उन्होंने दो टूक कह दिया कि- हम महिला सशक्तिकरण का नारा देते हैं और ऐसे में पुलिस बल में महिला आरक्षण 10 फीसदी किया जाएगा, तो इससे सरकार के खिलाफ विपरीत संदेश के हालात बनेंगे.
सूत्र बताते हैं कि महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू के इन दलीलों के बीच मंत्रीमंडल के दूसरे सदस्य अजय चंद्राकर और अमर अग्रवाल ने टिप्पणी की, जिस पर उन्होंने कहा कि- मैं महिला हूं और महिलाओं के अधिकार को लेकर ही अपनी बात रख रहीं हूं.
रमशीला साहू के आरक्षण संबंधी प्रस्ताव पर जताए गए विरोध के बाद प्रस्ताव में तय किया गया कि बस्तर संभाग के सात धुर नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिस भर्ती में महिला आरक्षण का 10 फीसदी होगा. शेष जिलों में पुलिस भर्ती में महिला आरक्षण प्रतिशत यथावत होगा. ये फैसला अगले एक साल के लिए लिया गया है.
रमशीला साहू के विरोध के बाद कैबिनेट ने कहा- जांच कराई जाएगी
रमन कैबिनेट की मीटिंग के दौरा खाद्य-बीज की उपलब्धता को लेकर एक प्रेजेंटेशन दिया गया. इस दौरान मंत्री रमशीला साहू ने गरियाबंद जिले में अच्छा धान का बीज नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जिले में जो बीज बांटे गए हैं, उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं है. शासन के संज्ञान में ये मामला आने के बाद कहा गया कि इसकी जांच करा ली जाएगी.