स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच रविवार को होने वाले फाइनल मैच के साथ ही मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का समापन हो जाएगा. खिताबी मुकाबला अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में दोपहर दो बजे से शुरू होगा. इस दौरान स्टेडियम में कई रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिलेंगे. निर्णायक मुकाबला शुरू होने से पहले भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम (Surya Kiran aerobatics team) एयर शो पेश करेगी. इसके अलावा भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) लीग मैच की तरह ही फाइनल में पहली पारी की ड्रिंक्स ब्रेक, इनिंग ब्रेक और दूसरी पारी की ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कई कार्यक्रम होंगे. Read More – ICC CWC 2023 Final Match Preview : 2003 का बदला चुकता करने उतरेगी भारतीय टीम, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत …

बता दें कि, रक्षा विभाग के गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने बताया कि मैच से पहले सूर्य किरण एरोबेटिक (हवाई जहाज की कलाबाजी) टीम मोटेरा इलाके में फाइनल से पहले करीब 10-15 मिनट तक करतब दिखाकर लोगों को रोमांचित करेगी. यह एयर शो (Air Show) दोहपर एक बजकर 35 मिनट पर शुरू होगा और एक बजकर 50 मिनट तक चलेगा. इसके बाद दो बजे से मुकाबला शुरू होगा. एयर शो के लिए शुक्रवार और शनिवार को अभ्यास किया गया, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

गौरतलब है कि, पहली पारी के ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान आदित्य गढ़वी (Aditya Gadhvi) अपना लोकप्रिय गीत ‘खलासी’ प्रस्तुत करेंगे. पहली पारी के ब्रेक के दौरान करीब शाम साढे पांच बजे संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती (Pritam Chakraborty), जोनिता गांधी (Jonita Gandhi), नकाश अजीज (Nakash Aziz), अमित मिश्रा (Amit Mishra), अकासा सिंह (Akasa Singh) और तुषार जोशी (Tushar Joshi) 15 मिनट तक प्रस्तुती देंगे. इस दौरान देवा-देवा, केसरिया, लहरा दो, जीतेगा-जीतेगा आदि गाने बजेंगे. दूसरी पारी के डिंक्स ब्रेक के दौरान रात करीब साढ़े आठ बजे लेजर और लाइट शो होगा. यह शो करीब 90 सेकंड तक चलेगा. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर तीसरी बार विश्व चैम्पियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.