Kanoj News. मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव कन्नौज जिले में पीडीए यात्रा को हरी झडी दिखाने तालग्राम पहुंचीं. यहां उन्होंने बताया कि यह सपा की पीडीए यात्रा 100 दिन से चल रही है. आज वह तालग्राम से निकली है. उसी को हरी झंडी को दिखाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
डिंपल यादव ने शिक्षक भर्ती के दौरान महिलाओं से हुई अभद्रता के सवाल पर कहा, मैं समझती हूं कि लगातार पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ अभ्रदता हो रही है. सरकार को यह बात मालूम है, लेकिन वह आंख मूंदे बैठी हुई है. चाहे वह हमारे शिक्षक भर्ती का मामला हो और चाहे वह हमारे बनारस यूनिवर्सिटी का मामला हो‚ चाहे वह लगातार जो क्राइम के केसेज है. जो जघन्य अपराध है महिलाओं के साथ लगातार उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे है और सरकार की कोई भी कोशिश या कोई भी मंशा ऐसी दिखाई नहीं दे रही है‚ जहां पर वह इसमें विराम लगाने की कोशिश भी कर रही हो.
इसे भी पढ़ें – नीतीश कुमार के बयान का डिंपल यादव ने किया समर्थन, कहा- इसमें कुछ गलत नहीं, आमतौर पर इस विषय में लोग खुलकर नहीं बोलते…
मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद डिंपल यादव ने कहा, “मैं कह रही हूं कि कानून-व्यवस्था उत्तर प्रदेश में ध्वस्त है‚ खाली बुल्डोजर दिखाकर यह लोग अपनी कानून व्यवस्था को टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से दिखा रहे हैं. लेकिन वास्तविकता में अगर आप जाएंगे और लोगों से पूछेंगे तो आपको पता चलेगा कि कितनी निराशाजनक परिस्थितियां उत्तर प्रदेश में बनी हुई है.”
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक