रायपुर- राज्य शासन ने चुनाव के पहले चार आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया है. इसके तहत ईमिल लकड़ा,कार्तिकेय गोयल,जितेन्द्र शुक्ला और तारण प्रकाश सिन्हा की जिम्मेदारियां बदली गई है.
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 2003 बैच के आईएएस अधिकारी ईमिल लकड़ा को विशेष सचिव,स्कूल शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है.लकड़ा अभी विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग और अतिरिक्त प्रभार के तौर पर कौशल विकास,तकनीकी शिक्षा और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
इसी प्रकार 2010 बैच के आईएएस कार्तिकेय गोयल को उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ साथ उपसचिव,लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. 2011 बैच के आईएएस अधिकारी जितेन्द्र कुमार शुक्ला को संचालक पंचायत के साथ साथ उपसचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.इसके अलावा 2012 बैच के आईएएस अधिकारी तारण प्रकाश सिन्हा को उपसचिव वाणिज्य कर विभाग की जिम्मेदारी सौंपते हुए संचालक,संस्कृति एवं पुरातत्व की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.