सैन सेल्वाडोर। निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस दुनियाभर की हसीनाओं की पीछे छोड़कर ‘मिस यूनिवर्स 2023’ का ताज अपने नाम कर लिया है. शेन्निस पलासियोस की उपलब्धि इस मायने में भी खास है कि वे मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली निकारागुआ की पहली महिला हैं.
मिस यूनिवर्स 2022 आर बोनी ने शेन्निस पलासियोस को मिस यूनिवर्स 2023 का ताज पहनाया है. ताज पहनकर शेन्निस पलासियोस काफी इमोशनल हो गईं. उनकी आंखों में खुशी के आंसू साफ देखे जा सकते थे.
टॉप 3 में इस बार निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस के अलावा थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया की सुंदरियों ने भी अपनी जगह बनाई थी. लेकिन दोनों को पछाड़ते हुए शेन्निस पलासियोस ने मिस यूनिवर्स 2023 का ताज अपने नाम कर लिया है. सौंदर्य प्रतियोगिता में थाईलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड फर्स्ट रनर-अप रहीं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन के सिर सेकंड रनर-अप का ताज सजा.
टॉप 20 में रहीं भारत की श्वेता शारदा
इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में चंडीगढ़ में जन्मी श्वेता शारदा ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने टॉप 20 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई. हालांकि, वो ताज नहीं जीत पाईं. वहीं, इस साल पाकिस्तान ने भी पहली बार मिस यूनिवर्स 2023 में डेब्यू किया था.
84 देशों के सुंदरियों के बीच हुई प्रतियोगिता
अल सल्वाडोर की राजधानी सैन सेल्वाडोर में हुए 72वें मिस यूनिवर्स 2023 के भव्य कार्यक्रम में 84 देशों की हसीनाएं एक-दूसरे के खिलाफ प्रतियोगिता में शामिल हुई थीं, जिसमें शेन्निस पलासियोस ने सभी को पीछे छोड़ते हुए जीत का परचम लहराया.