Rajasthan News: श्रीगंगानगर. विधायक राजकुमार गौड के भांजे सुनील शर्मा उर्फ सुनील पहलवान के बाद अब श्रीगंगानगर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुभाष राजोतिया को एक कुख्यात गैंगस्टर के नाम से मोबाइल फोन पर रंगदारी के लिए धमकी मिली है.
सदर थाना पुलिस के अनुसार यूआईटी रोड पर राजोतिया हॉस्पिटल के प्रशासक हरीश स्वामी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के नाम से किसी व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन पर 50 लाख रुपए की रंगदारी के लिए धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है. वकील कॉलोनी निवासी हरीश स्वामी ने बताया कि कल शुक्रवार शाम 5:47 बजे उसके मोबाइल फोन पर कॉल आई.
कॉल करने वाले ने कहा कि मैं अनमोल बिश्नोई बोल रहा हूं. उसने पूछा कि वह राजोतिया हॉस्पिटल से बोल रहा है ना. फिर गाली देते हुए बोला कि 50 लाख की व्यवस्था कर देना नहीं तो अपनी व्यवस्था कर लेना . इस कॉल को ऐसी वैसी कॉल मत समझ लेना पुलिस के अनुसार धमकी भरी यह कॉल किसी विदेशी नंबर से आई थी.
वहीं करीब10 दिन पहले विधायक राजकुमार गौड के भांजे सुनील पहलवान को भी चुनाव में किसी की सपोर्ट करने की बात को लेकर अनमोल बिश्नोई के नाम से धमकी दी गई थी. कर्मचारी कॉलोनी निवासी सुनील पहलवान की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज है.
इससे पहले जवाहरनगर थाना में एक कॉलोनाइजर ने भी अनमोल बिश्नोई के नाम से ही रंगदारी के रूप में बड़ी रकम की डिमांड किए जाने के लिए धमकी भरा फोन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था. 4 महीने पहले गोल बाजार में एक स्वर्णकार को इसी प्रकार की धमकी मिलने पर उसने भी कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया. शहर पुलिस अभी तक इन चार मामलों में किसी को भी नहीं पकड़ पाई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Honda Activa 2025 भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां और कीमत
- महाकुंभ में कोई परेशानी ? चिंता मत कीजिए, ‘Bhai’ है ना, ये है तीर्थयात्रियों का सच्चा साथी, करेगा हर तरह की मदद
- Neemuch में पुलिस पर पथराव का मामला: 100 से ज्यादा पर केस दर्ज, 23 नामजद आरोपी बनाए गए
- व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के बाद रिटायर्ड जज ने गंवाए 90 लाख रुपये, धड़ल्ले से बढ़ रहे हैं इन्वेस्टमेंट स्कैम, जानें बचने के उपाय
- नर्सिंग घोटाला में सनसनीखेज खुलासा: नर्सिंग काउंसिल ऑफिस के CCTV फुटेज गायब, HC ने कमिश्नर-सायबर सेल को सौंपा जांच का जिम्मा