RBI New Rules: भारतीय रिजर्व बैंक ने पर्सनल लोन से जुड़े नियम सख्त कर दिए हैं. आरबीआई द्वारा जोखिम भार 25 फीसदी बढ़ाए जाने से पर्सनल लोन महंगा हो जाएगा. इस फैसले का सबसे ज्यादा असर बैंकों के साथ-साथ एनबीएफसी पर भी देखने को मिलेगा. केंद्रीय बैंक की इस सख्ती से सबसे ज्यादा नुकसान आरबीएल बैंक और एसबीआई कार्ड को होने की संभावना है.

हालांकि, होम, ऑटो, गोल्ड और एजुकेशन लोन पर इसका असर नहीं पड़ेगा. इसके अलावा ब्याज दरें भी बढ़ सकती हैं. RBI ने बैंकों और NBFC के लिए जोखिम भार क्रमशः 25 प्रतिशत बढ़ाकर 150 प्रतिशत और 125 प्रतिशत कर दिया है.

RBL Bank-SBI कार्ड पर सबसे बुरा असर!

पर्सनल लोन पर आरबीआई की सख्ती से सबसे ज्यादा नुकसान एसबीआई कार्ड और आरबीएल बैंक को होने वाला है.एसबीआई कार्ड के कारोबार में असुरक्षित ऋण की हिस्सेदारी 100 प्रतिशत है और आरबीएल बैंक के लिए यह 31.8 प्रतिशत है.

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक नए नियमों से इन कंपनियों के कारोबार पर बहुत बुरा असर पड़ेगा. इसके अलावा एनबीएफसी के कारोबार पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा. शुक्रवार को शेयर बाजार में आरबीएल बैंक का शेयर 9.5 फीसदी और एसबीआई कार्ड का शेयर 6.7 फीसदी तक गिर गया.

एनबीएफसी बड़े पैमाने पर व्यक्तिगत क्रेडिट कार्ड ऋण वितरित कर रहे थे

कुछ दिन पहले ही रिजर्व बैंक ने बैंकों को असुरक्षित पर्सनल लोन में बढ़ोतरी के खतरे को लेकर आगाह किया था. पिछले महीने आरबीआई ने मौद्रिक नीति पेश करते हुए देश में बढ़ते पर्सनल लोन पर चिंता जताई थी और कहा था कि बैंकों को इसे कम करने की कोशिश करनी चाहिए. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकों और एनबीएफसी को अपनी निगरानी प्रणाली को मजबूत करने, बढ़ते जोखिमों से निपटने और सुरक्षा कदम उठाने की सलाह दी थी.

बैंकों और एनबीएफसी के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत में उन्होंने पर्सनल और क्रेडिट कार्ड लोन में बढ़ोतरी पर चिंता जताई थी. पर्सनल लोन के एवज में ग्राहक से कोई गारंटी नहीं ली जाती है. इसलिए आरबीआई इसमें भारी बढ़ोतरी को लेकर चिंतित था. एनबीएफसी ऐसे अधिक जोखिम वाले ऋण वितरित कर रहे थे.

क्रेडिट कार्ड बकाया और व्यक्तिगत ऋण तेजी से बढ़े

सितंबर तक पर्सनल लोन में सालाना आधार पर 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह 12.4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. पिछले कुछ सालों से क्रेडिट कार्ड का बकाया तेजी से बढ़ रहा है. साल-दर-साल आधार पर सितंबर 2023 के अंत तक क्रेडिट कार्ड का बकाया 30 फीसदी बढ़कर 2.17 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus