रायपुर. सोमवार देर शाम पुलिस ने मुठभेड़ में नक्सली गोबरा los का प्रभारी कमांडर जय सिंह मंडावी को मार गिराया था. इस नक्सली पर सरकार ने 5 लाख रुपए का इनाम रखा था. घटना स्थल से पुलिस ने 9 एमएम पिस्टल, पिट्टू, मेडिशिन, नक्सली पर्चा बरामद किया था. इस संबंध में आईजी दीपांशु काबरा ने एक प्रेस वार्ता रखकर मारे गए नक्सली के बारे जानकारी साझा किया है. इस दौरान धमतरी एसपी रजनेश सिंह भी मौजूद रहे.
प्रेस वार्ता में आईजी ने कहा कि धमतरी पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली का एनकाउंटर किया है. नक्सली गोबरा los के मंदागिरी थाना मेचका में मीटिंग कर रहे थे. जानकारी मिलते ही टीम वहां पहुंच गई. नक्सलियों ने पुलिस को आता देख पहले फायरिंग करना शुरु कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग करना शुरु कर दिया. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भागने लगे. पुलिस ने नक्सलियों का पीछा करते हुए गोली बरसाना चालू कर दिया. जिसके बाद 5 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया.
उन्होंने ये भी बताया कि एनकाउंटर के दौरान दूसरा नक्सली रामदास भाग गया. वरना वो भी एनकाउंटर में मारा जाता. नक्सली मीटिंग कर शहीदी दिवस और चुनाव बहिष्कार की योजना बना रहे थे. मारा गया नक्सली जयसिंह गोबरा los का नक्सली था. प्रेस वार्ता के माध्यम से आई ने नक्सलियों से अपील है कि वो मुख्यधारा में लौटे जाए और आत्मसमर्पण कर दें. यदि वो ऐसा नहीं करते है तो पुलिस उनका सफाया कर देंगी.
आईजी ने आगे कहा कि अब धमतरी जिले के इलाके में करीब 20 नक्सली ही मौजूद है. पुलिस के इस ऑपरेशन में करीब 9 नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें केवल एक ही नक्सली मारा गया है. इस दौरान बाकी नक्सली भागने में कामयाब हो गए. इन नक्सलियों द्वारा 9 सितंबर को नक्सली दिवस मनाने की तैयारी चल रही थी. वहीं आने वाले चुनाव का बहिष्कार करने को लेकर रणनीति बना रहे थे. यह कार्रवाई पुलिस की ई-30 टीम के द्वारा की गई कार्रवाई.