मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में गुलाबी सर्दी में ’मिधिली’ तूफान (Cyclone Midhili) का असर देखने को मिलेगा। प्रदेश में एक दो दिन बादल छाने के आसार है। हफ्ते के आखिर तक प्रदेश में हल्की बौछारें भी पड़ सकती है। प्रदेश में ठंड का भी असर दिख रहा है। 18 शहरों में दिन का पारा 30 डिग्री के नीचे पहुंच गया है।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 28 नवंबर के बाद प्रदेश में तेज और कड़ाके की सर्दी का असर देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान और उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की वजह से मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव होने की संभावना है।

MP News: नई सरकार बनने के बाद और तेज होगा राम गुणगान, रामलला के दर्शन के लिए घर घर दिए जाएंगे पीले चावल

एक हफ्ते के बाद प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 28 नवंबर तक हल्की सर्दी का एहसास होता रहेगा, लेकिन 28 नवंबर के बाद प्रदेश में तेज व कड़ाके की सर्दी अपना असर दिखाने लगेगी।

MP की सुर्खियां: छठ पूजा का आखिरी दिन आज, चुनावी हलचल थमने के बाद प्रदेश के नेता राजस्थान में करेंगे प्रचार, मंत्रालय समेत सरकारी विभागों की लौटेगी रौनक

प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा और खजुराहो समेत 18 शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। इन शहरों में हल्की गुलाबी सर्दी दिन में भी महसूस की जा रही है। जबकि सबसे ठंडा शहर शिवपुरी रहा, जहां दिन का पारा 27.2 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में 28.2, मलाजखंड में 27.5, इंदौर में 29.5 और रायसेन में दिन का तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया. इधर रात के पपारे की बात करें तो प्रदेश में हिल स्टेशन पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी रही।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus