हथियारों के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले तीन युवकों के खिलाफ बठिंडा की तलवंडी साबो पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। नामजद युवकों की पहचान निखिल रांघडा, रणजीत सिंह निवासी गांव भागीबांदर और भिंदर सिंह निवासी तलवंडी साबो के तौर पर हुई है।
पुलिस ने आरोपी निखिल और रणजीत को गिरफ्तार कर उनसे तीन हथियार भी बरामद कर लिए हैं। तीसरे आरोपी भिंदर सिंह की तलाश जारी है।
थाना तलवंडी साबो के सब इंस्पेक्टर कृष्ण सिंह ने बताया कि 19 नवंबर को थाना तलवंडी साबो पुलिस को सूचना मिली थी कि निखिल नामक युवक अपने साथी रणजीत सिंह एवं भिंदर सिंह के साथ मिलकर हथियारों समेत वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देता है। ऐसा करके उक्त युवक हथियारों को बढावा दे रहे हैं और माहौल को खराब कर रहे हैं।
demo pic
पुलिस ने मामले में सबूत इकट्ठे कर निखिल, रणजीत, भिंदर के खिलाफ केस दर्ज कर निखिल और रणजीत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से 30.6 स्पोटिंग लाइफ राइफल, 32 बोर के दो पिस्टल और सात कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपियों के तीसरे साथी भिंदर सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
- स्कूली बच्चों ने नई शिक्षा नीति के तहत बनाई कलाकृतियां, लकड़ी की नेम प्लेट और पोट्रेट उपहार में पाकर मुख्यमंत्री साय ने जताई खुशी
- NEW YEAR ALERT! हुड़दंग किया तो… नए साल को लेकर DGP का फरमान, पार्टी करने वाले ध्यान दें
- यात्रीगण कृपया ध्यान दें… 1 जनवरी से बदल जाएगी ट्रेनों की टाइमिंग, इन गाड़ियों का बदलेगा नंबर, यहां देखिए पूरी सूची…
- इंदौर: बिजनेसमैन की किडनी, आंख और त्वचा दान करने बनाया 3 ग्रीन कॉरिडोर, पहली बार दोनों हाथ हुए डोनेट, सांसद ने की परिवार के निर्णय की सराहना
- CG BREAKING : सिलेंडर फटने से घर जलकर खाक, 4 लोग झुलसे