कुमार इंदर, जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर से विधानसभा चुनाव के एक दिन का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की कुछ लोगों द्वारा पिटाई की जा रही है. जिसको लेकर पनागर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ने राजेश पटेल ने एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है.

भाजपा विधायक एवं बीजेपी प्रत्याशी सुशील तिवारी पर मारपीट करवाने का आरोप है. कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी विधायक पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. उन्होंने कार्रवाई न होने पर बीजेपी विधायक का ऑफिस उखाड़ने की चेतावनी दी है.

रिश्वत लेने का वीडियो वायरलः रात में चेकिंग के दौरान रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली निकालने के एवज में लिए रुपए

दरअसल, पूरा मामला 16-17 नवंबर की दरमियनी रात का है. मामले को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी राजेश पटेल ने बताया कि बीजेपी प्रत्याशी के इशारे में पर कांग्रेस ब्लाक कमेटी के अध्यक्ष के ऊपर हमला किया गया. लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

MP कांग्रेस ने प्रत्याशियों को बुलाया भोपालः सभी 230 विधायकों और मतगणना एजेंट को दी जाएगी ट्रेनिंग

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि रांझी थाने में हम लोगों ने अपहरण का नामजद केस दर्ज करवाया. बावजूद इसके आज 3 बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा न कोई विवेचना की गई, न ही पीड़ित का बयान दर्ज किया गया.

सलमान खान हत्या मामला: कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा समेत 12 पर FIR, वीडी शर्मा ने शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

राजेश पटेल ने बताया कि इसी मामले को लेकर आज कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एसपी को ज्ञापन सौंपा है. एसपी ने 24 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. लेकिन 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus