भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. दोनों टीमें मैच के लिए रायपुर आएंगी. रायपुर में ये दूसरा इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी रंग जमाते नजर आएंगे.
जिसमें बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आगामी सीरीज में कमान संभालेंगे. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के कारण सूर्या को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. हार्दिक को टखने की चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था. वर्ल्ड कप खेलने वाले ज्यादाकर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इस लिस्ट में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ को टी20 सीरीज (T20 series) में तीन मैचों के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है. श्रेयस अय्यर आखिरी दो टी20 के लिए उपकप्तान के रूप में टीम से जुड़ेंगे. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है. सेलेक्टर्स ने सैमसन पर जितेश शर्मा और ईशान किशन को तरजीह दी है. स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की वापसी हुई है, जो अनफिट होने की वजह से वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे.
भारत का स्क्वॉड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें